
बढ़ौलीपुर के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने पौधरोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गोंडा। बभनजोत विकास खंड के बढ़ौलीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मो० इरफान ने बुधवार को बढ़ौलीपुर तालाब और श्मशान घाट पर पौध रोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश गांव वालों को दिया। प्रधान ने उपस्थित लोगों से कहा कि देश के मुखिया ने धरती और समाज को बचाने का संकल्प लिया है। ये संकल्प सबको लेना होगा। तभी पीएम का सपना पूरा होगा। पौधरोपण में गांव से लेकर अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही शिक्षण संस्थाएं भी इसे आगे बढ़ा रही है। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी पूरा माह पौधरोपण करने का फैसला लिया गया है।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान वहीदुल्लाह चौधरी युवा सपा नेता नजीर मोहम्मद, मोहम्मद रज्जाक, तुलसीराम, सुभागे नेब्बू लाल समेत ग्राम पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी
471 total views
2 thoughts on “बढ़ौलीपुर के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने पौधरोपण कर, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ”
Comments are closed.