
अध्यापक ने बच्चे को सरिया से पीटा मामला पहुंचा क्षेत्राधिकारी की चौखट।।
महराजगंज रायबरेली -अध्यापक ने की बच्चे की बर्बरतापूर्व पिटाई क्षेत्राधिकारी महराजगंज को तहरीर देते हुए राजकुमारी पत्नी रामराज निवासी ग्राम रुद्रनगर वार्ड नंबर 4 टाउन एरिया महराजगंज ने बताया कि मेरा पुत्र पवन कुमार उम्र 10 वर्ष प्राइमरी पाठशाला महराजगंज जिला रायबरेली में कक्षा पांच का छात्र है आज दिनांक 9, 7 ,2022 को मेरा बच्चा पढ़ रहा था तभी किसी बात को लेकर बच्चे बच्चों में कहासुनी हुई इसी बात से कक्षा अध्यापक विवेक कुमार ने मेरे बच्चे को सरिया से कमरे में बंद कर बहुत मारा पीटा बच्चे के छुट्टी स्कूल से हुई तो घर पहुंचा तो सारी बात बताई प्रार्थिनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे थाने से धमका कर भगा दिया गया प्रार्थिनी बहुत ही मजबूर होकर न्याय प्रियक्षेत्राअधिकारी राम किशोर सिंह की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाई मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने एसएसआई संतोष यादव को क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुलाकर गहनता से जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही
507 total views
6 thoughts on “अध्यापक ने बच्चे को सरिया से पीटा मामला पहुंचा क्षेत्राधिकारी की चौखट।।”
Comments are closed.