
अकीदत व अहतराम के साथ अदा की गयी ईद-उल-अजहा की नमाज़
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी
गोंडा बभनजोत।
रविवार को जिले भर में ईद-उल-अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिले की विभिन्न मस्जिदों में बड़े ही अकीदतो एहतराम के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गई। बाद नमाज लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी वहीं मुल्क में अमनोचैन की दुआएं की। सभी समुदायों के लोगों ने एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। लोथरपुर मस्जिद
में ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए सुबह से ही लोग पहुंचे। शासन के निर्देशों का पालन कर एक जमात में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने अमन-चैन के लिए बारगाहे ईलाही में दुआएं की। मौलाना अली अहमद हशमती की अपील पर मस्जिद परिसर में ही लोगों ने नमाज अदा की। वहीं शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी गई। नमाज के साथ ही कुर्बानी का दौर भी शुरू हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानी के दौरान लोग अपनी अपनी क्षमता के अनुसार खुदा की राह में कुर्बानी पेश कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने लोथरपुर में लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी का अवशेष इधर उधर न फेंके और न ही कोई कुर्बानी के जानवर का फोटो किसी तरह का वायरल न करें और बकरा ईद का त्यौहार हंसी खुशी के साथ मनाएं।