
चौकी प्रभारी के बिगड़े बोल, दोबारा तहरीर दी तो जेल भेज दूंगा
शिकायत पड़ा भारी,इंचार्ज पर 4 घंटे चौकी पर बिठाये रखने का आरोप
गोंडा। जिले के तेज तर्रार और न्याय प्रिय माने जाने वाले पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा पुलिस को जहाँ सख्त निर्देश है कि,थाने या चौकी पर आने वाले फरियादियों विशेषकर महिलाओं से सहानुभूति रखते हुये उनसे सम्मान से पेश आयें तथा उनकी समस्याओं का गंभीरता पूर्वक निस्तारण करें। लेकिन महाराजगंज चौकी पुलिस व चौकी इंचार्ज जितेन्द्र वर्मा को मानो उनके आदेशों निर्देशों की कोई परवाह नहीं है। तभी तो परिजनों से उत्पीड़ित एक महिला जब फरियाद लेकर चौकी पर गई तो उल्टा उसे ही चार घंटे चौकी पर बिठाते हुये समझौता कराकर दोबारा शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी देते हुये भगा दिया। चौकी पुलिस के इस बर्ताव से डरी व आहत महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को दिये अपने तहरीर में चौकी क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाली नसीम बानो ने चौकी प्रभारी व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि,उसको उसके ससुरालियों द्वारा तीन साल से जबरन उसे उसके मायके में रहने के लिये प्रताड़ित किया जाता है तथा उससे उनके द्वारा मायके न जाने पर जान से मार डालने की धमकियां दी जातीं हैं।जिसकी शिकायत जब वह महाराज गंज पुलिस चौकी में करने गई तो वहाँ मौजूद प्रभारी द्वारा उसे जबरन चौकी पर चार घंटे बैठाये रखा। फिर ससुरालियों के साथ सुलहनामे पर अंगूठा लगवाकर उससे कहा कि,दोबारा शिकायत करने पर जेल भेज देंगे।
वहीं इस बारे में जब चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने अलग कहानी बताई कि,वह उस समय छुट्टी पर थे किसने महिला से इस तरह से बात किया वह नहीं जानते ।चाहें तो महिला से जानकारी कर लें।
बहरहाल चौकी प्रभारी व महिला की परस्पर विरोधी बातें कहीं न कहीं चौकी पुलिस को कटघरे में खड़ा करती नजर आ रहीं हैं।