
मेढ़बंधी के विवाद ने ली एक की जान,दो घायल
-मामला कोतवाली देहात के ठाकुर दीनपुरवा ठड़क्की पट्टी गांव से जुड़ा है
-घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,मौके पर पहुंचे एएसपी
संवाददाता वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
खेत में मेढ़बंधी के विवाद में रविवार को कोतवाली देहात क्षेत्र में एक की जान व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो पक्षों में हुई कहासुनी ने उग्र रूप धारण करते हुए खूनखराबे पर उतर आई। सभी घायलों को आननफानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित किया। वहीं दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ठाकुर दीनपुरवा ठड़क्की पट्टी में रविवार को दो पक्षों में खेत के मेढ़ को लेकर विवाद हो गया। जिस पर दबंगों ने अरुण प्रसाद मिश्रा को भाला मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं दो अन्य दिवाकर प्रसाद व महिला मनोजा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों का आरोप होते है कि वह अपने खेत में पिलर (मेढ़बंधी) करे हुए थे। जिस पर विपक्षी ने उनसे पिलर हटाने की बात कही। मामला बातचीत से होते हुए तू तू मै मै पर होने लगी। तभी विपक्षी ने अचानक उनपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे अरुण प्रसाद की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
3 total views