परसपुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा धर्म परिवर्तन का मामला
(धर्म परिवर्तन एवं सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार)
परसपुर, गोण्डा । जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए सख्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 134/2022 धारा 366, 376D, 504, 506, 323, 328 भादवि व 3(2)V/ 3(2)VA/ 3(1)द/3(1)ध एससी/एसटी एक्ट व 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन अधि0 थाना परसपुर जनपद गोण्डा मे वांछित आरोपी मोहम्मद इबरार खां पुत्र स्व0 कल्लू खां निवासी ग्राम पठान पुरवा मौजा सकरौर थाना परसपुर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त अभियुक्त थाना परसपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला- फुसलाकर ले गया था तथा उसके साथ शादी कर धर्म परिवर्तन कराकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय मय टीम मौजूद रहे।
177 total views