
न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने गिरा दिया घर
थाना कटरा बाजार पुलिस के संरक्षण में जमकर लूटपाट करके वाहन पर सामान लाद ले गए दबंग
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
कटरा बाजार, गोण्डा। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजोत अचल पुरवा में पुलिस और विपक्षीगणों के आतंक से त्रस्त होकर पीड़ित सिराज अहमद पुत्र ननकऊ ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर लूटे गये सामान को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
एसपी को गुरूवार को दिये प्रार्थनापत्र में पीड़ित सिराज अहमद पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम अचलपुरवा शाहजोत थाना कटरा बाजार ने कहा है कि वह अपने पिता के भूमि गाटा संख्या 1411/ 0.077 में अपना मकान बनाकर परिवार सहित रह रहा है। चूंकि प्रार्थी के पट्टीदार जबरन प्रार्थी के मकान व जमीन को कब्जा करना चाहते थे इसलिए प्रार्थी के पिता ने इस संबंध में दो मुकदमा वाद सं०- 158/22 व 295/22 ननकू बनाम सलामत उल्ला श्रीमान सिविल जज जूनियर डिवीजन महोदय गोंडा के न्यायालय के समक्ष दायर कर रखा है। जिसमें तारीख पेशी आगामी 21 सितंबर 2022 नियत है। दिनांक 24/8/2022 को दिन में समय करीब ढाई-तीन बजे विपक्षीगण रजिया पत्नी मुबारक अली, दिलशाद पुत्र मुबारक अली, निवासी ग्राम शाहजोत अचल पुरवा थाना कटरा बाजार, शहजाद पुत्र जान हसन निवासी ग्राम अहिया दुबहा बाजार थाना कौड़िया, मुन्ना पत्र खैराती निवासी हाता टेपरा उर्दी गोंडा थाना कटरा बाजार, फैय्याज पुत्र मेराजुद्दीन, सलमा पत्नी फैय्याज निवासीगण ग्राम चैनापुर थाना कटरा बाजार, गयासू पुत्र नसरू, रहमुला पत्नी नसरू निवासीगण ग्राम शेखन पुरवा थाना कटरा बाजार, हरिचरन पाण्डेय पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम बनगांव थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा तथा इसके साथ हल्का दरोगा जयहिंद, सिपाही राम सिंह एवं चार महिला सिपाही व पांच अन्य सिपाही सभी लोग गाड़ी से आये और उसके बने मकान को ढहाने लगे। सिपाही व दरोगा ललकार रहे थे कि जल्दी गिराओ हम खड़े हैं, विपक्षी गणों ने थोड़ी ही देर में पीड़ित का मकान धराशायी कर दिया। पीड़ित व औरतों के मना करने पर उन्हें मारापीटा गया तथा घर में रखा 6 बोरी चावल, 9 बोरी गेंहू, चालीस हजार रूपये नगद, सोने का एक मटर माला, सोने का टप्स एवं कुछ अन्य घरेलू सामान पिकप गाड़ी नंबर यूपी 43 एटी 2510 में लाद लेकर चले गए।पीड़ित व घर की औरतें रोते बिलखते रहेे लेकिन दरोगा और सिपाही बेजा लाभ लेकर विपक्षीगणों की मदद करते हुए अपने संरक्षण में पीड़ित का घर लुटवा दिया तथा ध्वस्त करवा दिया। पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन करके बुलाया, थाने गया लेकिन कोई सुनवाई या कार्यवाही नहीं हुई। जिससे पीड़ित ने पुलिस और विपक्षीगणों के आतंक से त्रस्त होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर लूटे गये सामान को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
498 total views
5 thoughts on “न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने गिरा दिया घर”
Comments are closed.