
बृजेश हत्याकांड में अलीगढ़ का युवक पकड़ा गया, आबादी में बाड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई थी हाथापाई
गोंडा से वहीदुल्लाह चौधरी की रिपोर्ट
जिले का बहुचर्चित डिक्सिर ग्रामसभा की प्रधान के चचेरे देवर बृजेश की हत्या में पुलिस ने अलीगढ़ निवासी आरोपी को दबोच लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एक आरोपी रोहित पुत्र हुकुम सिंह निवासी अलीगढ़ को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी दूसरे पक्ष का दामाद बताया जा रहा है। अपर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के इर्द-गिर्द पाई गई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को आरोपी रोहित ने अपने साथियों के साथ एक सफेद कार से आकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को बेलसर स्थित एक प्रतिष्ठान की सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का सुराग मिला। एक कार का उमरी की तरफ जाते और 34 मिनट में तेजी के साथ वापस आते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्याकांड के संबंध में जो कहानी उभर के सामने आ रही है उसके अनुसार प्रधान प्रतिनिधि राम भान सिंह के पुराने घर के सामने आबादी की जमीन में सुरेश कुमार सिंह का मकान है। जिसमें वह अपनी पत्नी अनीता के साथ रहते थे। सुरेश दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी में कर्मचारी बताया जा रहा है। 21 मई को रामभान व उनके भाई कृष्णभान अपनी जमीन पर कटीले तारों से बाड़ लगवा रहे थे। इस पर सुरेश के पत्नी अनीता ने एतराज जताया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उस समय अनीता की बेटी जूली व अलीगढ़ निवासी दामाद रोहित आए हुए थे। गुस्से में आकर रोहित ने हाथापाई शुरू कर दी। मामला थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट अनीता ने इस संबंध में एसपी समेत कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिखा लेकिन उसके मनमाफिक कार्रवाई नहीं हुई। इससे खफा रोहित ने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। दूसरी ओर इस संबंध में रामभान सिंह का कहना है कि अभी रोहित के साथियों तथा घटना में स्थानीय स्तर पर किस की मदद ली गई इसके बारे में अभी तक पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। इसलिए अभी खुलासे पर पूरा विश्वास नहीं किया जा सकता।
261 total views
1 thought on “बृजेश हत्याकांड में अलीगढ़ का युवक पकड़ा गया, आबादी में बाड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में हुई थी हाथापाई”
Comments are closed.