
समाजिक संस्था अम्बिका फाउडेशन ने जिले के मित्र पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
एंटी रोमियो टीम के खौफ से बहन बेटियाँ हुई भय मुक्त
बलरामपुर सिर्फ सुरक्षा ही खाकी वर्दी नहीं करती है बल्कि सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ, आत्मरक्षा आदि के बारे में भी जनमानस को जागरूक कर मित्र पुलिस अपना कर्तव्य निर्वहन कर रही है। आज एंटी रोमियो टीम के बदौलत महिलाएं भयमुक्त होकर अपने कार्यों को पूरा कर रही हैं महिला पुलिस अब मित्र पुलिस बन गई है यह बातें सामाजिक संस्था अंबिका फाउंडेशन अध्यक्ष सुधा बौद्ध ने कही है।
अध्यक्ष ने कहा कि जिले की महिला पुलिस मित्र पुलिस के रूप में कार्य करके ना केवल लोगों की सुरक्षा कर रही है बल्कि शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करके बहू बेटी महिलाओं के प्रति निरंतर कार्य करके सुरक्षा के साथ-साथ मित्रता का निर्वहन कर रही है । फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि महिला पुलिस आज दुर्गा का रूप लेकर बहन बेटी बहू की रक्षा रही है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी हो अथवा आपदा या अन्य कोई समस्या रही हो महिला पुलिस मित्र पुलिस के रुप मे सदेव तत्पर रही है ।
फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के समय में सुरक्षा के साथ-साथ जनमानस को शिक्षा का आत्मरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है इसके साथ साथ महिला पुलिस कर्मियों की बदौलत जिले में छेड़खानी की घटनाओं पर रोकथाम लगी है बहन बेटियां महिलाएं रात में बेझिझक भयमुक्त होकर अपने कार्यों को करके घर सुरक्षित घर पहुंच जाते हैं महिला पुलिस सिविल वर्दी में कस्बा चौराहा स्कूल मंदिर कॉलेज आदि सार्वजनिक स्थानों पर अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते बहन बेटियो की सुरक्षा मे तत्पर है, फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि जिले में महिला पुलिस मित्र पुलिस के रूप में कार्य करें बेटियो ,महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरदान बनी हुई है ।
453 total views
2 thoughts on “एंटी रोमियो टीम के खौफ से बहन बेटियाँ हुई भय मुक्त,अध्यक्ष अम्बिका फाउडेशन”
Comments are closed.