
बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ शिक्षण में नवीन तकनीकों का समावेश किया जाए:- आयुक्त
कृषि को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी जायेः-जीएस प्रियदर्शी
हरदोई।
विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत बैठक में आयुक्त ग्राम्य विकास उ.प्र., जी.एस. प्रियदर्शी ने ग्राम्य विकास के क्षेत्र में एच.सी.एल. फाउन्डेशन प्रा.लि. की टीम द्वारा जनपद के कछौना सहित 11 ब्लाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, सोलर पावर, कुपोषण आदि के सम्बन्ध में कराये गये सुविधागत बदलावों की समीक्षा की। बैठक में एचसीएल नोडल योगेश ने सामुदाय परियोजना के अंतर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एचसीएल 6 विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान कर रहा है।
बैठक में आयुक्त ने संस्था द्वारा किये जा रहे नवीनीकरण एवं अन्य कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नवीनीकरण किया जाए तथा उप केन्द्रों पर सोलर प्लांट लगाए जाएं एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधागत ढांचे के सुधार पर जोर देने के साथ सोलर पैनलों का नियमित रखरखाव किया जाए और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाएं हो तथा स्कूलों में सुविधाओं में सुधार करते हुए बेहतर शिक्षा दी जाए व शिक्षण में नवीन तकनीकों का समावेश किया जाए। उन्होंने इस दिशा में एचसीएल के प्रयासों की सराहना की।
कृषि को लाभकारी बनाने के लिए कृषकों को बेहतर तकनीकों से परिचित कराया जाए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि आयुक्त महोदय के निर्देशों का जनपद में अमल कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, सीएमओ राजेश तिवारी, जिला सूचना अधिकारी व एचसीएल प्रतिनिधि कीर्ति कर्मचन्दानी, संतोष कुमार द्विवेदी, उमाकान्त पाण्डेय, जय शंकर तथा अंकुर सरदाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी, सीडी, डीडीओ ने आयुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
513 total views
2 thoughts on “कृषि को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी जायेः-जीएस प्रियदर्शी”
Comments are closed.