
शिकायत करने पहुंची पीड़िता को पुलिस ने थाने से भगाया पुलिस महकमे को दागदार कर रहे जिम्मेदार
कछौना/हरदोई।
सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति हिंसा और अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए थानों पर बनाए गए महिला हेल्प डेस्क बेईमानी साबित हो रहे हैं। महिलाओं के प्रति हिंसा और अपराधों को लेकर पुलिस महकमे के जिम्मेदार असंवेदनशील नजर आ रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जिले के कोतवाली कछौना इलाके से प्रकाश में आया है, जहाँ दबंग की पिटाई से लहूलुहान हालत में थाने पहुंची एक युवती ने पुलिस पर थाने से भगा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात कछौना कोतवाली के अंतर्गत कछौना कस्बे के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी एक दलित युवती को शराब के नशे में धुत एक दबंग ने चोटी पकड़कर दीवाल में उसका सर पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती के सर में गहरा घाव हो गया जिससे खून की धारा बह निकली। युवती का कहना है कि जब वह लहूलुहान हालत में जब अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी बात को अनसुना करते हुए उसे दुत्कार कर भगा दिया। थाने से मिली दुत्कार के बाद युवती अपने परिजनों के साथ देर रात कछौना सीएचसी पहुंची और वहां किसी तरह अपना प्राथमिक उपचार कराया। युवती ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, दर्ज की एफआईआर
उक्त मामले में युवती का वीडियो पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और गुरुवार सुबह तड़के आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस पूरे मामले के संबंध में जब कोतवाली कछौना के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं युवती द्वारा पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बचते दिखाई दिए और कोई संतोषजनक जवाब ना दे सके।
189 total views