
उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी की तैयारियाँ हुईं शुरू, बाहर से आने वाले लोगों का भी रहेगा इंतजाम
16-17-18 अक्टूबर 2022 तक चलेगा उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी का प्रोग्राम बिलग्राम शरीफ में
आल इंडिया बज्मे सुहैले ए मिल्लत की टीम ने हमारे चैनल को उर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी 16,17,18 अक्टूबर 2022 को बड़ी दरगाह खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया ताहिरिया बिलग्राम शरीफ में आले रसूल आले नबी औलादे अली नबीरए मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी नबीरए मीर तय्यब बिलग्रामी शहज़ादे हुज़ूर ताहिरेमिल्लत हज़रत अल्लामा व मौलाना मीर सरकार सय्यद सुहैल मियाँ वाहिदी तय्यबी ताहिरी साहब सज्जादा नशीन बड़ी दरगाह खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया ताहिरिया बिलग्राम शरीफ ज़िला हरदोई उत्तर प्रदेश की सरपरस्ती में उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी बड़ी ही शानो शौकत से मनाया जा रहा है जिसमे कई खानकाहो के सज्जादगान पीराने तरीकत व पूरी इण्डिया से उलमाए अहलेसुन्नत व अवामें अहलेसुन्नत तशरीफ़ ला रहे हैं
आप सभी हज़रात ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुँचें साहिबे उर्स के फैज़ान से मालामाल हों अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा करें और साहिबे सज्जादा सैय्यद सुहैल मियाँ वाहिदी तय्यबी ताहिरी साहब के मुबारक चेहरे की ज़ियारत करें उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी वो उर्स है जिस उर्से पाक के लंगर को इमामे अहलेसुन्नत हुज़ूर सय्यदी सरकार आलाहज़रत ने मन ओ सलवा यानी जन्नत का खाना बताया है और बड़ी दरगाह खानकाहे वाहिदिया तय्यबिया तहिरिया बिलग्राम शरीफ हिंदुस्तान की वो अज़ीम खानकाह है जिस खानकाह की बदौलत आलाहज़रत इमाम अहमद रज़ा खान ने बिलग्राम शरीफ को जन्नत कहा है आप सभी हज़रात इस जन्नत में उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी में बिलग्राम शरीफ ज़्यादा से ज्यादा तादाद में पहुँचें बाहर से आने वाले ज़ायरीन के लिए साहिबे सज्जादा सैय्यद सुहैल मियाँ वाहिदी साहब ने रहने और खाने का अच्छा इन्तज़ाम किया है
492 total views
5 thoughts on “उर्से तय्यबी वाहिदी ताहिरी की तैयारियाँ हुईं शुरू, बाहर से आने वाले लोगों का भी रहेगा इंतजाम”
Comments are closed.