
-
मंदबुद्धि लापता बेटे को पाकर फफक कर रो पड़े विकलांग मां बाप,
-
बच्चा चोरी के अफवाह में थानेदार के भूमिका को ग्रामीणों ने सराहा
पिपराइच
बेटा चाहे जैसा भी हो । मां बाप के लिए तो उसका संतान आंखों के तारे जैसा होता है । छः माह पहले गायब मंद बुद्धि बेटे के प को पाकर बूढ़ी मां व विकलांग पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । शायद उन्हें दीपावली के पहले श्रीराम जैसा बेटा मिल गया है ।
यह कहानी नहीं नहीं बल्कि थाना क्षेत्र के ग्राम लुहसी निवासी रविंदर गौड़ के परिवार के लिए भगवान ने दिपावली के पहले बड़ा तोहफा दे दिया है ।
रविन्द्र गोंड के अनुसार उनका मंदबुद्धि 22वर्षीय बेटा भीम कुमार पिछले 6 महीने पहले घर से कहीं चला गया था । बहुत तलाश पर भी नहीं मिला ।
वृहस्पतिवार को पिपराइच पुलिस नें बेटे का पहचान कराया । बताया कि मेरा बेटा मैनपुरी के नगला बाल सिंह गांव में मिला है।बच्चा चोर के आशंका में ग्रामीणों नें पकड़ा था ।सही जानकारी मिलते ही थानेदार ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दिया । तथा मैनपुरी क्षेत्र के पुलिस के पास सुरक्षित रखावा दिया गया ।
पिता ने बताया कि मेरे दो बेटों में भीम कुमार छोटा बेटा है । वह दिल्ली में रहकर काम करता था । पिछले कुछ साल से वह मानसिक बीमारी का शिकार हो गया था ।
बता दें कि पिता फालिज रोग के शिकार हैं । परिवार में आमदनी ना होने के कारण बेटे का दवा बंद हो गया था । छः माह लड़का घर से भटक कर कहीं दूर चला गया । बुढ़ापे मे बेटे का काफी तलाश किया गया । लेकिन नहीं मिला । लगता है कि भगवान श्रीराम ने दिपावली के पहले हमें हमारा राम मिल गया है । उन्होंने पुलिस के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि लगता है कि आज भी विभाग में मानवता के पुजारी व आम आदमी का मसीहा है पुलिस ।
बच्चे क परिवार से मिलने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है । लोगों ने पुलिस के सहयोग की सराहना की ।
480 total views
4 thoughts on “बच्चा चोरी के अफवाह में थानेदार के भूमिका को ग्रामीणों ने सराहा”
Comments are closed.