
सिद्धार्थनगर।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भीटा नानकार गांव में बाढ़ के दौरान घर में पानी भरने के कारण जर्जर हो चुके मकान का दीवार ढ़हा जाने के कारण सो रही भानमती(58 साल) महिला मलवे के नीचे दब गई।इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की देर रात महिला की मौत हो गई,जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भीटा नानकार गांव निवासी भानमती (58 साल) मंगलवार की रात्र करीब नौ बजे भोजन आदि करने के बाद अपने पक्के मकान के बरामदे में सो गई।बाढ़ के दौरान घर में पानी भर जाने के कारण जर्जर हो चुकी कच्ची जुड़ाई का दीवार भानमती के ऊपर गिर गई, जिसके नीचे भानमती दब गई।पड़ोसियों ने आवाज सुन कर भानमती के घर के पास पंहुचे जहां वह ईटो के बीच दबी थी।लोगों के घंटो प्रयास के बाद भानमती को निकाल वेवां सीएचसी ले गए जहां बुधवार की रात करीब दस बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।बृहस्पतिवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
इस संबध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा ने कहा कि हमें दीवार के नीचे दबने से महिला के मौत की जानकारी नही है।अगर कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय
507 total views
5 thoughts on “मकान का दीवार ढ़हा,मलवे के नीचे 58 वर्षीय महिला दबी इलाज के दौरान मौत,त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भीटा नानकार गांव की घटना”
Comments are closed.