
किसानों के लिये अनेकों योजनायें संचालित की जा रहीं हैंः-मा0 सांसद
कृषक गोष्ठी मे किसानों को राई सरसों तथा मसूर के निःशुल्क बीज का वितरण किया गया
07. कृषि सूचनातंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रसार सुधार (आत्मा) योजना के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० सांसद अशोक रावत जी तथा विशिष्ट अतिथि मा० विधायक रामपाल वर्मा जी थे मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर किसान भेला व कृषि प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। मा० सांसद एवं मा० विधायक महोदय द्वारा कृषि प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न विभागों संस्थाओं तथा प्रतिष्ठानों की स्टॉलों का उप कृषि निदेशक डा० नन्दकिशोर भूमि संरक्षण अधिकारी नरोत्तम कुमार जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विनीत कुमार व खण्ड विकास अधिकारी बेंहदर के साथ अवलोकन किया गया व प्रदर्शित यंत्रों उपकरणों तथा उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य अतिथि मा० सांसद महोदय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत राई सरसों तथा मसूर के निःशुल्क बीज मिनीकिटों का वितरण क्षेत्रीय कृषकों को किया गया।
कृषक गोष्ठी के प्रारम्भ में उप कृषि निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि मा० सांसद महोदय तथा विशिष्ट अतिथि मा० विधायक महोदय, प्रतिभागी अधिकारियों, क्षेत्रीय कार्मिकों एवं किसान भाईयों का स्वागत करते हुये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया कि वे राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध समस्त रबी फसलों के बीज 50 से 90 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त करें। उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाईयों का आह्वान किया गया कि वे अपने खेतों में फसल अवशेष/पराली को बिल्कुल न जलायें क्योंकि पराली जलाना मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा दण्डनीय अपराध घोषित कर दिया गया है तथा इसके उल्लंघन पर आर्थिक दण्ड व विधिक कार्यवाही का प्राविधान किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० त्रिलोक नाथ राय ने रबी फसलों के बारे में समसामयिक जानकारी तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिये कीट रोगों से बचाव के बारे में उपयोगी जानकारी किसान भाईयों को दी।
विशिष्ट अतिथि मा० विधायक रामपाल वर्मा जी द्वारा किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृत संकल्प है। इसी के तहत् खरीफ एवं रबी फसलों के समर्थन मूल्यों में भारी वृद्धि की गई है। किसान भाई धान खरीद केन्द्रों पर ही अपने धान की बिक्री करें और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य प्राप्त करें। प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुये सरकार द्वारा राहत कार्य चलाये जा रहे हैं तथा फसलों की क्षति के लिये क्षतिपूर्ति की व्यवस्था बीमा कम्पनियों से कराई जा रही है। किसान भाई अपनी परम्परागत गेहूँ धान की खेती से अलग हटकर कृषि विविधीकरण को अपनायें तथा अपनी आर्थिक स्थिति को उन्नत बनायें।
मुख्य अतिथि मा० सांसद ने कहा कि किसान भाई सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी खेती किसानी में लागत कम करें तथा उत्पादन में वृद्धि करें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति के उन्नयन के लिये अनेकों योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। प्रधानमंत्री महोदय ने सभी किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत रू0 6000 की सालाना राशि देकर सम्मानित करने का कार्य किया है। किसान भाईयों को किसान क्रेडिट कार्ड पर अपनी खेती किसानी के लिये 4 प्रतिशत न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त होता है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की क्षतिपूर्ति कराई जाती है। पी०एम०कुसुम योजनान्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर विभिन्न क्षमताओं के सोलर पम्प की स्थापना कराई जा रही है। सोलर पम्प स्थापना से सिंचाई पर होने वाले व्यय को कम करते हुये उत्पादन लागत को न्यून किया जा सकता है। हमारे मा० प्रधानमंत्री जी और मा० मुख्यमंत्री जी किसानों और आम जनमानस की सतत् भलाई एवं कल्याण के लिये अहर्निश प्रयत्नशील एवं संकल्पबद्ध हैं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा जी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विनीत कुमार उप परियोजना निदेशक जयराम सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री तरुण शुक्ला एवं रूपकुमार तथा बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रतिभागी अधिकारियों, क्षेत्रीय कार्मिकों, मीडिया बन्धुओं तथा किसान भाईयों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसी प्रकार किसान मेला कृषि प्रदर्शनी तथा कृषक गोष्ठी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कछौना परिसर में भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत जी एवं विशिष्ट अतिथि मा० विधायक रामपाल वर्मा जी थे मा० मुख्य अतिथि महोदय द्वारा स्थानीय कृषकों को राई सरसों व मसूर के निःशुल्क बीज मिनीकिटों का वितरण किया गया तथा किसान भाईयों को नई सोच व नवीन कृषि तकनीकी अपनाते हुये सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने और अपनी खेती की लागत कम करते हुये कृषि आमदनी में वृद्धि करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस प्रकार के आयोजन किये जाने पर कृषि विभाग की सराहना की गई और इसे किसानों के लिये अत्यन्त लाभकारी बताया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कछौना के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
420 total views
3 thoughts on “किसानों के लिये अनेकों योजनायें संचालित की जा रहीं हैंः-मा0 सांसद”
Comments are closed.