पीड़ित की सूचना पर पुलिस झगड़ा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लाई थाने
शांति भंग में भेजा एस डी एम न्यायालय
मैनपुरी/बिछवां ।
थाना क्षेत्र के गांव बगिया निवासी एक युवक के खेत मे बकरी घुस गई। जिसका विरोध किया तो बकरी चरा रहे युवक ने मारपीट कर दी। झगड़े की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
थाना क्षेत्र के गांव बगिया निवासी सनीप पुत्र ममताज ने पुलिस को सूचना दी कि गांव निवासी यूनुस उर्फ सोनू पुत्र सकावत की बकरी खेत मे घुस गई। बकरी घुसने की शिकायत जब पीड़ित ने कही तो पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा। जब गाली देने का विरोध किया तो पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर थाने में तैनात उप निरीक्षक कपिल वशिष्ठ यूनुस उर्फ सोनू पुत्र सकावत को गिरफ्तार कर थाने ले आये। जिसे आवश्यक लिखा पढ़ी कर शान्ति में पाबन्द करते हुए एस डी एम न्यायालय भेज दिया है।