
बस्ती । रविवार को ईट निर्माता समिति की बैठक अध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 10 नवम्बर को ईट निर्माण में जीएसटी 5 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत कर दिये जाने के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में बस्ती जिले के भागीदारी पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल ने कहा कि ईट उद्योग संकट से गुजर रहा है और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार समिति की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। कोयला और मजदूरी की कीमत में लगातार वृद्धि एवं जीएसटी ने ईट निर्माताओं की कमर तोड़कर रख दिया है। दिल्ली के रामलीला मैंदान में मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संसद भवन तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। बताया कि लगभग 200 लोग अपने-अपने साधनों से धरने में हिस्सा लेने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से समिति के महामंत्री राजू फागवानी, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी के साथ ही जगदम्बा सिंह, लक्ष्मी शुक्ल, तारा चौधरी, वैजनाथ जायसवाल, बब्लू जायसवाल, अनिल जायसवाल, रविन्द्र उपाध्याय, राजेन्द्र प्रसाद, कैश मोहम्मद, सुनील सिंह, राजाराम तिवारी, दीपक पाण्डेय, राजेन्द्र चौधरी, महेन्द्र चौधरी, रामभवन चौधरी, दयाराम चौधरी, पिन्टू सिंह, अम्बिका चौधरी, सत्य प्रकाश, लाल बहादुर, रोहित चौधरी के साथ ही अनेक ईट भट्टा निर्माता शामिल रहे।
524 total views
2 thoughts on “दिल्ली जायेंगे ईट निर्माता, जीएसटी को लेकर 10 नवम्बर को संसद भवन पर करेंगे पैदल मार्च”
Comments are closed.