
-
एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है:- जिलाधिकारी
-
नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति स्वस्थ्य भी रहते है:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज जिला अस्पताल के ब्लैड बैंक में दैनिक जागरण संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्तदानकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी आदि नहीं होती और नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति स्वस्थ्य भी रहते है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुखसागर मिश्र, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. वाणी गुप्ता, ब्लैड बैंक प्रभारी अकील अहमद सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे
472 total views
2 thoughts on “एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है:- जिलाधिकारी”
Comments are closed.