
राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सदैव से रहा है विशेष योगदान-जिलाधिकारी
हरदोई
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों का आम जनमानस तक पहँुचाने में मीडिया बंधुओं का बहुत बड़ा योगदान है। राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडिया बंधुओं को शुभकामनाएं दी गयीं। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘ मीडिया बन्धुओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और दायित्वपूर्ण प्रेस की मौजूदगी का एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 04 जुलाई, 1966 को हुई तथा 16 नवम्बर, 1966 से विधिवत कार्य प्रारम्भ हुआ। इसी दिन को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘ के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
190 total views
2 thoughts on “राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सदैव से रहा है विशेष योगदान-जिलाधिकारी”
Comments are closed.