
मामला सदर तहसील के धानेपुर के ख्वाजाजोत का बताया जाता है।
इक़बाल शाह
गोण्डा।
भू-माफियाओं के चलते अब मुर्दो को भी दो गज जमीन मिलना मुश्किल हो गया है। सदर तहसील क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। जहां दबंगों ने स्थानीय पुलिस की सह पर शमशान की भूमि पर अपना कब्जा जमा कारोबार फैला रखा है। जिसको लेकर ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कर उसे खाली करने की मांग की है।
मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत हनुमंत भारी का बताया जाता है। जहां के निवासी विंध्याचल शर्मा ने अधिकारियों को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि गांव में शमशान के नाम पर भूमि है। जिस पर गांव का दबंग पुलिस की मिलीभगत से उस भूमि पर गिट्टी मोरंग रख कब्जा जमाए हुए है। पत्र में कहा है कि पहले उक्त भूमि पर गांव के लोग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया करते थे। लेकिन दबंग द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर लेने से लोगों को मुर्दा जलाने व अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने में दिक्कतें हो रही है। जिसको लेकर उसने पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर चकबंदी अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को कब्जा हटाने का आदेश भी जारी किया था। लेकिन स्थानीय पुलिस व दबंग के बीच गहरी सांठगांठ के चलते उक्त भूमि खाली नहीं हुई।
39 total views