पीलीभीत की अमरिया तहसील के माधोपुर गांव में दस वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के अलावा पीड़ित परिवार के चार लोगों को हिरासत में लिया है। घायलावस्था में बच्ची को सबसे पहले देखने वाले उसके चाचा को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गई। वहां उससे काफी देर पूछताछ की। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूरे दिन पूछताछ करने के बाद पुलिस के शक की सुई बालिका के परिवार की ओर ही घूम गई। इसी के चलते पुलिस ने देर शाम बालिका के परिवार के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। रविवार को सुबह बालिका की प्रेम विवाह करने वाली चाची के भाई को भी पुलिस थाने ले गई।
काफी देर तक पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस को पूरी आशंका है कि घटना को अंजाम देने वाला कोई अपना ही है। सूत्रों के मुताबिक एक खून से सनी पैंट भी पुलिस ने बरामद की है।

दो साल पहले पानी को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बच्ची के परिवार वालों ने जिस पड़ोसी को नामजद किया है, उससे दो साल पहले पानी निकास को लेकर विवाद हो गया था। उस समय शिकायत पुलिस से की गई, तो उसने सुनवाई नहीं की। बाद में पड़ोसी ने बच्ची के दो चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बच्ची के परिवार वालों ने जिस पड़ोसी को नामजद किया है, उससे दो साल पहले पानी निकास को लेकर विवाद हो गया था। उस समय शिकायत पुलिस से की गई, तो उसने सुनवाई नहीं की। बाद में पड़ोसी ने बच्ची के दो चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

चार माह पहले बच्ची के पिता की ओर से भी पड़ोसी समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर पुलिस को दी गई थी, जिसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पड़ोसी कई साल पहले ही गांव में आकर बसा है। उसका पत्नी के अलावा कोई और रिश्तेदार गांव में नहीं है। पड़ोसी और पीड़ित परिवार की बिरादरी अलग-अलग है।
सिर पर प्रहार और पेट पर चाकू से किया था वार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बच्ची के पेट पर चाकू से और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया, या फिर जमीन पर पटकने से उसके सिर में गंभीर चोट आई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बच्ची के पेट पर चाकू से और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया, या फिर जमीन पर पटकने से उसके सिर में गंभीर चोट आई।
582 total views
4 thoughts on “10 साल की मासूम से क्रूरता देख पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी कांपे”
Comments are closed.