
तहसील कर्मचारीगणों को व आये हुये आम जनमानस को संविधान की शपथ दिलायी गयी
हरदोई।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राजकुमार सिंह के आदेशानुसार एवं सचिव/न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व में तहसील सदर के सभागार में नायब तहसीलदार सुरभि राय की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। नायब तहसीलदार ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन-पाठन कर तहसील कर्मचारीगणों को व आये हुये आम जनमानस को संविधान की शपथ भी दिलायी। उन्होने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर लीगल एड क्लीनिक की ओर से दिनेश कुमार, श्यामू सिंह, फारुख अहमद तथा तहसील के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
21 total views