
तरबगंज गोंडा
यहां के किसानों द्वारा पैदा की जा रही तंबाकू की मांग देश के कई राज्यों के साथ ही पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के लोगों की स्वाद बढाता है। लोगों का स्वाद बढ़ाने के साथ ही किसान अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। नवाबगंज की सबसे बड़ी तंबाकू मंडी में तरबगंज शुमार है। यहां पर सीजन में बाहर से व्यापारी आते हैं।
नवाबगंज में लगती है तंबाकू मंडी
तरबगंज के किसानों का रुझान अब तंबाकू खेती की ओर ज्यादा बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों किसान गन्ना, मक्का और गेंहू की खेती छोड़कर तंबाकू की खेती करने लगे हैं। बीते इन पांच वर्षो में तंबाकू की पैदावार इस कदर बढ़ी है कि नवाबगंज एक बड़ी तंबाकू मंडी बन गई है। यहां गिरधरपुर, सिगहा चंदा, सिगहा भोज, काशीपु,र सोनबरसा, होल्लापुर बौरिहा चंदीपुर जगदीशपुर चौबेपुर और रायपुर आदि जगहों से तंबाकू खरीदकर नवाबगंज में थोक व्यापारियों को बेची जाती है। यहां बाहर से व्यापारी आकर तंबाकू खरीदकर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश व सूबे के आसपास जिलों में विक्री के लिए भेजते हैं।
पारंपरिक खेती से हो रहा मोहभंग
नवाबगंज क्षेत्र के किसान पारंपरिक खेती छोड़कर तंबाकू की खेती में ज्यादा रुचि ले रहे हैं आंकड़ों पर गौर करें तो तंबाकू की खेती करीब पांच सौ एकड़ में होती थी। लेकिन अब इसका क्षेत्रफल बढ़कर सात सौ एकड़ में हो गया। जिले में तंबाकू उत्पादन में तरबगंज व वजीरगंज ब्लाक सबसे अग्रणी है। यहां पर सीजन में कई टन तंबाकू का व्यापार देश के कई राज्यों के साथ पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में होता है
537 total views
2 thoughts on “पारंपरिक खेती छोड़ तंबाकू की खेती में बढ़ रही रुचि,तरबगंज के तंबाकू की मांग बिहार में बढ़ी”
Comments are closed.