
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का अयोजन 17 दिसम्बर को।
मऊ
वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार कुशवाहा ने बताया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 को पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाना है। जनपद में पेंशनर दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्राप्त 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया जायेगा। उन्होने बताया कि शासनादेश में दिये गये निर्देश के अनुपालन में समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय में पेंशनरों से सम्बन्धित मामलों का प्रभावी रूप से निस्तारण करा लें एवं पेंशनर दिवस को प्रभावी बनाये जाने हेतु कार्यालयाध्यक्ष स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें, ताकि पेंशनरों से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
429 total views
2 thoughts on “अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का अयोजन 17 दिसम्बर को।”
Comments are closed.