
।
मऊ
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों में भी ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरों एवं अलाव जलने की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सभी तहसील में उप जिलाधिकारियो एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा कंबल वितरण का कार्य संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि कल स्वयं जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित रैन बसेरों एवं अलाव जलने की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही रोडवेज परिसर एवं रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया था।
तहसील घोसी:-तहसीलदार घोसी उमेश सिंह ने बताया कि तहसील घोसी में कुल 45 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। यहां पर 3 रैन बसेरा भी हैं, जो क्रमशः नगर पंचायत घोसी, नगर पंचायत अमिला एवं नगर पंचायत दोहरीघाट में स्थापित की गई हैं। इन रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में चौकी,गद्दा, रजाई एवम् कंबल के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कल तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा कुल 87 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी किया गया।
तहसील मधुबन: -उप जिलाधिकारी मधुबन ने बताया कि मधुबन में एक स्थाई रैन बसेरा नगर पंचायत मधुबन द्वारा संचालित है, जो न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित है। नगर पंचायत मधुबन के कुल 21 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चयनित जगहों पर अलाव जलने का इंतजाम किया गया है। कल नगर पंचायत क्षेत्र मधुबन में कुल 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण भी किया गया।
तहसील मोहम्मदाबाद गोहना: -उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के नगर पंचायत क्षेत्र चिरैयाकोट, वलीदपुर एवम् मोहम्मदाबाद गोहना में कुल 100 से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कराया गया। इसके अलावा पूरे तहसील में कुल 50 चयनित स्थलों पर अलाव जलने की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जिसमें से 13 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है।इसके अलावा प्रत्येक नगर पंचायत में एक- एक अस्थाई रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में गद्दा, रजाई, कंबल एवं रैन बसेरों में रुकने वालों के लिए शुद्ध पेयजल के साथ ही शौचालय की भी व्यवस्था है
444 total views
3 thoughts on “जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त तहसीलों में ठंड से बचाव कार्य का किया गया निरीक्षण।”
Comments are closed.