
एंकर- यूपी के हरदोई जिले में नानक गंज झाला गांव में एक दलित महिला पर दबंग कोटेदार व उसके बेटे का कहर टूट पड़ा महिला द्वारा राशन कम देने का जब कोटेदार का विरोध किया गया तो दबंग कोटेदार व उसके बेटे ने महिला की जमकर पिटाई कर दी और उसका राशन कार्ड भी फाड़ दिया ऐसा महिला ने आरोप लगाया है जिसके बाद पीड़ित महिला हरदोई कोतवाली सिटी पहुंची जहां पर उसकी एक न सुनी गई जिसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी हरदोई को शिकायती पत्र देकर दबंग कोटेदार और उसके बेटे के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है सुनिए पीड़ित महिला की जुबानी।
315 total views
1 thought on “नांकगंज झाला के दाबंग कोटेदार की दबंगई। कोटेदार व उसके बेटे ने की महिला की पिटाई”
Comments are closed.