
गोंडा।
शहर के मारवाड़ इंटर कॉलेज के पास में रहने वाले रवि कुमार वर्मा के खाते से एक लाख रुपये सिर्फ फोन पर बात करने से निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी से किया। इसके बाद नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ ही साइबर क्राइम का केस दर्ज हुआ है।
रवि कुमार वर्मा का कहना है कि 23 नवंबर को लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक के यहां फोन किया था, वह इलाज का समय ले रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद एक और फोन दूसरे नंबर से आया।
फोन करने वाले ने डाक्टर के यहां से ऑपरेटर बताकर जानकारी की। उन्हें शंका हुई, उन्होंने अपने दूसरे खाते में एक लाख रुपये स्थानांतरित तो किया, लेकिन फिर जैसे ही 24 नवंबर को वापस एक लाख रुपये खाते में मंगाया। देखते ही देखते एक लाख रुपये में एक रुपये कम करके कट गया। कहा कि वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए रुपया एकत्र किए थे, पिता ने दिए थे। अब वह रुपया न होने से उनकी पढ़ाई में बाधा हो गई।
मामले की शिकायत डीआईजी से की और जांच के बाद केस दर्ज हुआ है। मगर अभी तक उनका रुपया वापस नहीं हो सका है। डीआईजी से जांच कराकर रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
519 total views
4 thoughts on “गोंडा में मेडिकल की पढ़ाई के लिए रुपया एकत्र किए युवक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड”
Comments are closed.