
मऊ
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने तहसील मधुबन के कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था सी.एल.डी. एफ. के अधिकारी से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली साथ ही अवशेष सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। परिसर में ही स्थित मलबे की सफाई के साथ ही अवशेष समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव हेतु मौके पर उपस्थित लोगों को कंबल भी बांटे। उन्होंने उपजिलाधिकारी मधुबन को तहसील में ठंड से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के साथ ही सभी जरूरतमंदों को कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा उप जिलाधिकारी मधुबन मनोज तिवारी, क्षेत्राधिकारी मधुबन एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
477 total views
3 thoughts on “ठंड से बचाव के दृष्टिगत मौके पर उपस्थित जरूरतमंद लोगों को किया कंबल वितरण”
Comments are closed.