
मऊ।
अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने मोबाइल टेस्टिंग लैब को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट सभागार से रवाना किया। यह मोबाइल टेस्टिंग लैब जनपद के विभिन्न जगहों पर अगले 4 दिनों में लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के तरीकों के साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण होने वाली हानियों के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा। यह दिनांक 23, 24, 25 एवं 26 दिसंबर को जनपद के प्रमुख स्थानों पर आम जनता के साथ ही साथ खाद्य पदार्थों से जुड़े व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट की प्रथम दृष्टया जांच करने एवं इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के प्रति भी लोगों को जागरूक करेगा, जिससे लोग स्वयं ही रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच कर सकेंगे। साथ ही इससे होने वाले हानियों से भी बच सकेंगे। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने मौके पर मौजूद जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु कंबल भी प्रदान किए। इस दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे
432 total views
2 thoughts on “मोबाइल टेस्टिंग लैब को हरी झंडी दिखाकर अपर जिलाधिकारी ने किया रवाना। मोबाइल टेस्टिंग लैब का मुख्य उद्देश्य आम जनता एवं व्यापारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना”
Comments are closed.