
नजीबाबाद।
शिक्षा सत्र 2020-21 मे अध्यनरत स्नातक व परास्नातक के छात्र – छात्राओं का आंदोलन युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, शारिब अंसारी व छात्र नेता पारुल गौतम के नेतृत्व में निरंतर बढ़ता जा रहा है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
मंगलवार को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्र – छात्राओं ने अपनी मांगे लिखी तख्ती लेकर अपने – अपने घरों के बाहर सांकेतिक धरना दिया।उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है। ऐसे में स्नातक व परास्नातक में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का बिना वैक्सीनेशन कराएं परीक्षा कराना न्याय उचित नहीं होगा।ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।परीक्षा से पहले स्नातक व परास्नातक के सभी छात्र – छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है। सरकार द्वारा जो नया पैटर्न से परीक्षा की जानी तय की गई है उससे छात्र छात्राओं को काफी नुकसान है इसलिए परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर होनी चाहिए। पहले एक विषय की तीन परीक्षाएं होती थी परंतु अब नए पैटर्न में एक विषय की एक ही परीक्षा करायी जाएगी। (उदाहरण के लिए जैसा कि गणित विषय की तीन अलग-अलग पुस्तकें होती है और उनकी तीन अलग-अलग दिन परीक्षा होती थी।) छात्र-छात्राएं आसानी से अपने पाठ्यक्रम की तैयारी कर लेते थे।
लेकिन अब तीनों पाठ्यक्रम की एक साथ तैयारी करनी पड़ रही है। जिस कारण स्नातक के छात्र – छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करना संभव नहीं है। इसलिए परीक्षा पुराने पैटर्न पर होनी चाहिए। जिस विषय की जितनी परीक्षा होती थी उतनी ही होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं ने पाठ्यक्रम कम किए जाने की भी मांग की। बताते चले की स्नातक के छात्र – छात्राओं ने अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नजीबाबाद के प्रशासनिक अधिकारी को सौंप चुके हैं। इसके अतिरिक्त अभिनव अग्रवाल एडवोकेट द्वारा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, एम०जे०पी०आर०यू० के कुलसचिव को प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजा जा चुका है और इस संबंध में जिलाधिकारी बिजनौर को भी मेल द्वारा जानकारी दी जा चुकी है। जिसके पश्चात स्पीक अप मूवमेंट अभियान के तहत स्नातक व परास्नातक के छात्र- छात्राओं ने अपनी – अपनी सोशल साइट पर लाइव आकर या अपनी वीडियो पोस्ट कर अपने मांगे रखी। छात्र- छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने साहू जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं।
इस अभियान में श्रीया कौशिक, पारुल,सोनल त्यागी,अनमोल गुप्ता,तनु कुमारी,प्रीत,इंशा कामिल,स्नेहा प्रवीन,अनम मुस्कान,सारिका चौहान,शिवा, शिबा रानी,श्रुति सिंघल, अभिषेक,सौरभ,सुदर्शन, भास्कर,अमन अग्रवाल, आयुष्मान चंद्रा,सतेंद्र सिंह,यश, निखिल,तुषार शुक्ला आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
162 total views