
किरतपुर।
पुलिस कप्तान डॉक्टर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार वाहन चोर ,लुटेरे व जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक युवक को किरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस कप्तान डाक्टर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार एसएचओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चोर, लुटेरे व जिला बदर लोगों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर उनके घरों पर छापेमारी की जिसमे 11 फरवरी 2021 से जिला बदर चल रहे अभियुक्त नीटू पुत्र महावीर सिंह निवासी मौहल्ला मलकान थाना किरतपुर को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। जिसको धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी अधिनियम 1970 के तहत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर इंचार्ज चन्द्रवीर सिंह,कांस्टेबल पुष्पेंद्र चाहल, आस मौहम्मद,संजीव निगम,अंकित कुमार रहे। एसएचओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है कोई भी अपराधी बच नही पाएगा।
132 total views
1 thought on “पुलिस ने जिला बदर को गिरफ्तार कर भेजा जेल”