
मऊ
सरकार के गलत नीतियों और मनमाने रवैए के खिलाफ अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय का गेट पर ताला बंद करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए चेताया कि उनकी मांगों को सरकार नहीं मानी तो ग्राम प्रधान संगठन पर देशव्यापी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस दौरान ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ग्राम पंचायतो के अधिकार में कटौती की जा रही है आरोप लगाया कि सोची समझी रणनीति के तहत ग्राम प्रधानों का उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा से कराये गये कार्यो का अतिशीघ्र भुगतान की व्यवस्था कराएं जाने की मांग की । विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधानों ने प्रदेश सरकार से मनरेगा के एन एम एम एस ऐप के माध्यम से हाजिरी का आदेश वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहां कि अधिकतर ग्राम पंचायतो में नेटवर्क सही न होने की वजह से यह सम्भव नही है।
ग्राम प्रधानों ने
ग्राम पंचायत कम डाटाइन्टी आपरेटर व सामुदायिक शौचालय केयर टेकर के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार अलग करने की मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतो में प्राप्त
बजट का उपयोग यदि इन कार्यों में किया गया तो ग्रामीण विकास का कार्य बाधित होगा । विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधानों ने हुंकार भरते हुए चेताया कि सरकार उनकी सभी मांगो को नही मानती है तो समस्त ग्राम प्रधान कार्यो का बहिष्कार करते हुए प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगे । विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरेश राजभर, सूर्य भान चौहान, किशन कुमार ,दीपक कुमार ,श्यामसुंदर , सुनील कुमार ,अर्चना राय, रीमा छोटू, रामजन्म राजभर, राजेश कुमार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, कलावती ,मिथिलेश कुमार आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे
195 total views