
लहरपुर सीतापुर नगर के मजाशाह चौराहे के निकट, आर्याव्रत बैंक के सामने टैंकर ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजाशाह चौराहा के निकट आर्याव्रत बैंक के सामने, केशरीगंज की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार संदीप पुत्र राम स्वरूप 20 वर्ष निवासी मोहल्ला ताडतले को मजाशाह की तरफ से आ रहे केमिकल लदे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगो ने उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं टैंकर मौके से फरार हो गया।
159 total views
1 thought on “टैंकर ने मारी टक्कर बाइक सवार रेफर”