
प्रयागराज
’’ सड़क सुरक्षा माह ’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 12.01.2023 के पूर्वाहन में जनपद प्रयागराज के कानपुर रोड में बम्हरौली, मुण्डेरा, युमनापार एवं गंगापार क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान के तहत सड़कों पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग करने पर वाहन चालकों को जागरूक किया गया और निर्देश दिये गये कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। फोन आने की स्थिति में वाहन को साइड में रोक कर फोन का इस्तेमाल करें, जिससेे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल 15 वाहनों के चालान की कार्यवाही की गयी। सड़क पर दुर्घटनाओं के कारणों में 09 प्रतिशत दुर्घनाएं वाहन चलाते समय मोबाइन फोन के प्रयोग से होती है। ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाये के संबंध में जागरूक किया गया और बताया गया कि ओवरस्पीडिंग से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं 38.4 प्रतिशत होती है।
इसके बाद अपराह्न में ड्रंकन ड्राइविंग के संबंध में जीरो रोड, बस डिपों, उ0प्र0रा0स0परि0 निगम प्रयागराज के चालकों को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में 6.6 प्रतिशत दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने से होती है। ड्रंकन ड्राइविंग के अभियोग में उ0प्र0रा0परि0निगम के चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की गयी।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, कल्पना तिवारी, स्टेशन इंचार्ज, जीरो रोड बस डिपो, उ0प्र0रा0स0परि0निगम प्रयागराज, सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी, राम सागर, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।
30 total views
1 thought on “सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला अधिकारी के निर्देशन में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।”
Comments are closed.