
मलिहाबाद में मोहान रोड पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने सामने से दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक जख्मी हो गए।
पुलिस ने तीनों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। हेलमेट न पहने होने के चलते बाइक सवारों के सिर में चोटें आई हैं।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब छह करीब भौसा गांव निवासी संतोष ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।
इस बीच आम्रपाली वॉटर पार्क के पास उसका ट्रैक्टर इलेक्ट्रिक बस में पीछे से छू गया। सूचना पर उसके परिवार के मंजेश व भारती उससे मिलने जा रहे थे।
शाम करीब सात बजे बेहता नाले पुल पर कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में सामने से आ रहे घोला निवासी कैलाश की बाइक में टक्कर मार दी और सामने जा रही एक अन्य कार से जा टकराया। इसके बाद कार छोड़कर आरोपी भाग निकला।
57 total views