
अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया इण्डिया अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज प्रोग्राम
गोण्डा
अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा इण्डिया अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज का कार्यक्रम आज से शुरू किया गया यह कार्यक्रम जनपद बस्ती के विकासखंड विक्रमजोत के ग्राम पंचायत मेढ़ाए के प्राथमिक विद्यालय एवं रानी गांव प्राथमिक विद्यालय से शुरू किया गया इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को जागरूक करते हुए सशक्त एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आईना ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से अच्छी सोच फाउंडेशन को चुना गया है
कार्यक्रम के संबंध में अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद जी से बात किया गया श्री नजीर मोहम्मद जी ने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करना है संस्था के माध्यम से हम बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करते हैं तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को मुफ्त दवाएं वितरित करने का कार्य करते हैं हमारे कार्य को देखते हुए आईना ऑर्गेनाइजेशन ने हमें इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनाया है
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को शोषण होने से कैसे बचाया जाए इसी पर आधारित यह कार्यक्रम है इस अभियान को विक्रमजोत ब्लॉक में 16 तारीख से अच्छी सोच फाउंडेशन की टीम द्वारा शुरू किया गया है यह पूरे ब्लॉक में 3 महीने तक कार्यक्रम लगातार चलेगा श्री मोहम्मद जी ने भारत सरकार एवं आईना ऑर्गेनाइजेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छी सोच फाउंडेशन को इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनाए जाने पर अच्छी सोच फाउंडेशन की पूरी टीम बहुत खुश है
126 total views