
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र के चौमुखा गांव से शनिवार से लापता सरोज चौरसिया (35) और आठ माह के बेटे का शव रविवार को राप्ती नदी में मिला। दोनों शव एक ही किनारे पर मिलने पर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, शुरुआती जांच में संतकबीरनगर की पुलिस खुदकुशी मान रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के चौमुखा गांव के बड़ी कटया
निवासी गब्बू चौरसिया की बेटी सरोज की शादी कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रिगौली गांव में चार साल पहले राघव चौरसिया से हुई थी। पिछले कुछ दिनों से सरोज मायके में रह रही थी।
शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब वह अपने आठ माह के बेटे कान्हा के साथ रहस्यमय हालात में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस तलाश में जुटी थी। इसी बीच संतकबीरनगर के मेंहदावल इलाके में दोनों का शव सरयू नदी में मिला। सोशल मीडिया पर शवों का फोटो वायरल हो गया।
वायरल फोटो से पहचान कर परिजन मेंहदावल चले गए और शिनाख्त कर ली गई। पुलिस को आशंका है कि मां ने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली है, लेकिन दोनों बंधे नहीं थे, ऐसे में शव मिलने से सवाल उठ रहे हैं।
24 total views