
मऊ
जनपद के नामित नोडल अधिकारी श्री शेषमणि पांडे विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विकासखंड परदहा के अंतर्गत बृहद गौशाला बगली पिजड़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशुओं के गोबर गौशाला के अंदर ही अलग-अलग जगहों पर रखा पाया गया एवं ठंड से बचाव हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने पर नोडल अधिकारी द्वारा ठंड से बचाव हेतु तत्काल व्यवस्था कराने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके उपरांत गौशाला में पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने पर उन्होंने इसका समाधान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गौआश्रय स्थल में स्थित जिन पशुओं का ईयर टैगिंग नहीं हुआ है,उनका ईयर टैगिंग कराने और गौआश्रय स्थल में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा वहां पर कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त गौआश्रय स्थल में चारे की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी ने गौशाला में स्थित कुछ पशुओं को स्वयं गुड़ खिलाया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है
18 total views