
लहरपुर सीतापुर
तहसील प्रांगण में लहरपुर बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आहूत की गई जिसमें समस्त अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में प्रत्येक पटल पर व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में घोर आक्रोश व्यक्त किया बल्कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया तहसील लहरपुर के समस्त न्यायालय कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उचित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही ना किए जाने तक अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ग्राम न्यायालय में विधिक कार्य यथावत होता रहेगा लहरपुर बार एसोसिएशन के कनिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश गिरी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लहरपुर तहसील में छोटे से बड़े काम तक जहां तक की एक हस्ताक्षर कराने तक रुपयों की डिमांड की जाती है बिना पैसों के किसी भी कार्यालय में कोई कार्य नहीं होता स्टांप को लेकर तहसील प्रांगण में लूट मची हुई है ₹10 का स्टांप ₹50 का ₹100 का स्टांप 300 से ₹400 तक बेचा जा रहा है इसका उप जिला अधिकारी स्वयं संज्ञान ले और इन सभी पर जो इस काम को अधिक दामों पर बेच रहे हैं उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।।
159 total views
2 thoughts on “तहसील में मचे भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया नो वर्क”