
-
राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।
-
डॉ.भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19 जनवरी से 26 जनवरी तक खेली जाएगी प्रतियोगिता।
मऊ
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया गया है। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 26 जनवरी तक खेली जाएगी।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता के उपरांत राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक टीम का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित खेल विभाग के अधिकारियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देते हुए इसके सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को खेल भावना से खेल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने को कहा। जिलाधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। राष्ट्रगान के उपरांत प्रतियोगिता का उदघाटन मैच आजमगढ़ एवं देवीपाटन मंडल के बीच खेला गया
6,193 total views