
लहरपुर सीतापुर।
कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा व महिला आरक्षी अनीता शर्मा ने क्षेत्र के ग्राम जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में महिलाओं के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 181 आदि के बारे में बताया गया तथा उन्हें पूर्ण रूप से बताया गया कि पुलिस उनके साथ है उन्हें किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है । महिला आरक्षी अनीता शर्मा ने बताया कि यदि गांव की महिलाओं बालिकाओं पर कोई अराजक तत्व अभद्र टिप्पणी करता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें जिस पर पुलिस उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करेगी इससे अपराध पर नियंत्रण रहेगा तथा घर की बहू बेटियां सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर महिला आरक्षी पिंकी सहित गांव की महिलाएं बालिकाएं आदि मौजूद रहे।