
-
8 गत्ता अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ दो गिरफ्ता
इक़बाल शाह
गोण्डा।
अवैध विस्फोटक सामग्री में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में कोतवाली नगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने दो लोगों को अवैध विस्फोटक सामान रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर आठ गत्ता विस्फोटक बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चल रहे अभियान में शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के जमाल व मो शरीफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में जमाल व शरीफ के पास बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को आठ गत्ता विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
8,555 total views