
मऊ
जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु मतदान दिवस 30 जनवरी 2023 को घोषित किया गया है। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद मऊ भी आता है। स्वतंत्र निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न मतदान कराये जाने हेतु तथा लोक शान्ति बनाये रखने हेतु मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति होने तक जनपद मऊ में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी शराब, बियर, माडल शॉप भाग एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकाने एवं समस्त शोक अनुज्ञापन दिनांक 28 जनवरी 2023 को शाम 04:00 बजे से दिनांक 30 जनवरी 2023 को मतदान समाप्ति तक पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।
उक्त बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा
11,244 total views