
मऊ
वाराणसी भटनी रेल खंड पर स्थित पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल दोहरीकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के उद्देश्य से डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने स्पेशल यान से शनिवार को औड़िहार-भटनी रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिपरीडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्पेशन यान से पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय, यात्री प्रतिक्षालय, नव निर्मित स्टेशन की सुंदरीकरण,ओवरब्रिज, स्टेशन पर लगी दुकानें, रेल दोहरीकरण, स्टेशन के बाहर लगी अवैध दुकानों को हटाने, हैण्डपम्प, सहित अन्य दूसरे कार्यों की जानकारी लेते हुए समय सीमा में पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा प्लेटफार्मों के विस्तार,उन्नयन एवं संख्या बढ़ाने, ट्रेलिंग एवं फेसिंग पाइंटसों ,संरक्षा मानदंडों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की समीक्षा की।तथा इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई,स्टेशन पैनल,स्टेशन अधीक्षक रूम में विकास कार्यों में लगे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों से प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL)रेल विकास लिमिटेड श्री वी के शुक्ला,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अनुज वर्मा,उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण,श्री पंकज सिंह,उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / निर्माण आशुतोष पाण्डेय,एवं उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री नितेश पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय श्री यशवीर सिंह वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर० एन० सिंह, वरिष्ठ विधुत इंजीनिअर(आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे
497 total views