-
जिला न्यायालय में वरिष्ठ सहायक के 77 पदों पर होगी भर्ती
-
आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक
मऊ
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-1 मऊ अशोक कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के अनुपालन में जिला न्यायालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। जिसके क्रम में वरिष्ठ सहायक के 77 पदों को पुनः नियुक्ति के माध्यम से भरे जाने हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त ऐसे लिपिक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो, आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की जाएगी एवं पूर्णतः अस्थाई होगी।
यदि अधिष्ठान में उपलब्ध रिक्त पदों को जिसपर पुनः नियुक्ति की गई है, पदोन्नति या सीधी भर्ती के माध्यम से नियमित रूप से भर लिया जाता है तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी। नियुक्त कर्मचारियों को अंतिम आहरित मूल वेतन में से पेंशन की राशि को घटाकर परिलब्धियो का भुगतान किया जाएगा। नियुक्ति साक्षात्कार एवं वार्षिक प्रविष्टियों को दृष्टिगत रखते हुए की जाएगी। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र व समक्ष अधिकारी द्वारा निर्गत स्वस्थता प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें। नियुक्ति हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 6 फरवरी,2023 को सायं 5:00 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायाधीश मऊ में स्वीकार किए जाएंगे तथा निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त हुए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा
1,338 total views
3 thoughts on “जिला न्यायालय में वरिष्ठ सहायक के 77 पदों पर होगी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक”
Comments are closed.