
हरदोई
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह की अनुमति से 11 फरवरी 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत विभाग से सम्बंधित वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत सुनील कुमार मिश्र द्वारा अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने पर बल दिया गया । जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी अच्छे लाल सरोज तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दूबे, विद्युत विभाग से अधि0 अभि0 विक्रम गंगवार,उस्मान अली ,रामदास तथा अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह नीरज नयन निगम व कार्यकारी सहायक विनोद सक्सेना उपस्थित रहे
7,164 total views