
हरदोई
डिप्टी सीएम के गृह जनपद का मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार, मेडिकल कॉलेज की बदहाली का एक वीडियो और वायरल हुआ है। जो कि यहां के भ्रष्टाचार की पोल खोलता नजर आ रहा है। यह वीडियो मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले महिला अस्पताल का है। जहां तैनात स्टाफ नर्स प्रियंका व मरीज के तीमारदार के बीच रिश्वत को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि स्टाप नर्स ने तीमारदार महिला के एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया फिर दोनों के बीच मारपीट हो गई। दोनों में जमकर हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय बना है। जब से नए प्रिंसिपल ने चार्ज लिया है तब से व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह वायरल वीडियो है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के गृह जनपद के मेडिकल कॉलेज का हाल इन दिनों बुरा है। तमाम कोशिशें फिलहाल नाकाम साबित होती नजर आ रही हैं। हरदोई का मेडिकल कॉलेज अपनी तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। जिसमें चाहे सुरक्षा में तैनात गार्डों के द्वारा मरीज व उनके तीमारदारों से दुर्व्यवहार का मामला हो या स्टाफ की हरकतें हो। इन सभी मामलों से मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला यह है कि रूबी नाम की महिला अपनी ननद रेनू को प्रसव पीड़ा के बाद महिला अस्पताल लाई थी। जिसका डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया और जच्चा- बच्चा स्वस्थ है। जिसके बाद वहां मौजूद स्टाफ ने तीमारदार से धन उगाही करने की कोशिश की। इस पर महिला के साथ आई उसकी ननद रूबी बिगड़ गई और स्टाफ नर्स से पैसे मांगने का आरोप लगाने लगी। इसके बाद स्टाफ नर्स प्रियंका तैश में आ गई और दोनों में विवाद होने लगा।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। जैसे ही कोई कुछ समझ पाता इतने में दोनों एक दूसरे पर झपट पड़ी और मारपीट होने लगी। जिसके बाद किसी तरह लोगों ने दोनों का बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चा आम है। मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाला महिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। चाहे इसमें प्रिंसिपल और सीएमएस के बीच का विवाद हो या सुरक्षा गार्डों की तीमारदार व मरीजों से अभद्रता का मामला हो। जबसे जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तब्दील हुआ है तब से अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। जिसकी बानगी यह वीडियो बयां कर रहा है। फिलहाल दबी जुबान लोगों का कहना है कि प्रिंसिपल देश दीपक तिवारी ने जब से मेडिकल कॉलेज का चार्ज लिया है, तब से यह और अधिक अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। उनकी तमाम कोशिशें पुरुष और महिला अस्पताल के सीएमएस नाकाम करते नजर आते हैं। फिलहाल मामला कुछ भी हो लेकिन वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है
10,873 total views