
गौरा चौकी गोंडा
गोविंद प्रसाद शुक्ल इंटर कॉलेज गौरा चौकी जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का आयोजन आभा विकास संस्थान बस्ती, उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वधान में आयोजित किया गया। 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 को इस अवसर पर प्रदर्शनी में रोचक भरी प्रतियोगिताओ का प्रदर्शन हुआ तथा बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की वंदना के द्वारा शुरुआत किया गया।
1. कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय प्रबंधक राहुल शुक्ल जी को बैच लगाकर माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष जी द्वारा सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उनके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। सर ने विद्यार्थियों को विज्ञान के बारे में जानकारी दी। इन्होंने आज पूरे विश्व में फैले कोरोना महामारी के बारे में बच्चों को बताया। इन्होंने कोरोना से बचने के उपायों के बारे में भी बच्चों को बताया। इन्होंने आज के युग मे विज्ञान के योगदान के बारे में बच्चों को बताया।
2. मुख्य अतिथि – गौरा चौकी प्रभारी श्री दिनेश राय जी को माल्यार्पण, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इन्होने विद्यार्थियों को गौरववान बनने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी की जीवन शैली के बारे में जानकारी प्रदान किया। इन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी कहते थे कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए, इसलिए विद्यार्थियों आप सभी का एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी को पूरे दृढ़ संकल्प से परिश्रम करते रहना चाहिए विश्वास रखिए विद्यार्थियों आप सभी को एक दिन उस लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी।
3. विद्यालय के प्रिंसिपल ए के पाठक जी को माल्यार्पण, अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया, इन्होंने बच्चों के लिए प्रोत्साहित भाषण दिया। इनके द्वारा सर सी बी रमन, श्रीनिवास रामानुजन आदि महान वैज्ञानिकों के योगदान के बारे मे बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। सर ने सभी विद्यार्थियों को एक अच्छे उद्देश्य के साथ अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
: इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गई, इन प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी प्राप्त किया उन सभी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों और अध्यापिकाओं को बैच लगाकर प्रसस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम नागेंद्र प्रताप सिंह जी की देखरेख में संपन्न हुआ
14,753 total views
1 thought on “तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेला का हुआ समापन,अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ति पत्र द्वारा किया गया सम्मानित”
Comments are closed.