
मऊ
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला सूचना विज्ञान केंद्र मऊ के रोल आउट मैनेजर विमल सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विमल सिंह ने बताया कि सभी विभागों के सहयोग से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सड़क हादसों में कमी लाई जाएगी। इसकी नियमित रूप से समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटावेस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2020 में आई0आई0टी0 मद्रास के सहयोग से की थी। जिसमे पुलिस, परिवहन, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग के अलावा नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया को शामिल किया गया था
11,067 total views