
हरदोई
की बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानपुर में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की ग्राम पंचायत की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं।
अभी कुछ दिनों ही पूर्व बनी आरसीसी सड़क का उद्घाटन भी हुआ था । बारिश की चंद बूंदे भी मानक विहीन बनी आरसीसी सड़क नही झेल पाई। और जरा सी बारिश में आरसीसी सड़क जगह-जगह धस गई है। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, लाखों रुपए की लागत से बनी आरसीसी सड़क 1 महीने के अंदर जगह जगह धंसकर टूट फूट गई। सरकार के धन के दुरुपयोग की नजीर का इस कदर बोलबाला देखना है तो बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानपुर में जगह जगह मिलेगा। कहीं सड़क तो कही गौशाला या आवासों के मामले में मिलेगा बड़ा भ्रष्टाचार सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया है जिससे सड़क की दयनीय दशा हो गई है। सड़क निर्माण में आरसीसी की मोटाई सिर्फ 3 से 4इंच की है,सड़क पर डाली गई ईट की गिट्टी की अच्छी तरीके से कुटाई भी नहीं हुई हैं और ना ही अच्छी सीमेंट का प्रयोग हुआ और सड़क निर्माण में पन्नी का प्रयोग किया गया है। अब देखना होगा की प्रधान के इस भ्रष्टाचार की जांच होगी या फिर जिम्मेदार देख कर भी आंख बंद कर लेंगे
31,180 total views